
उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में विकास कार्यों के चलते की गई खुदाई में प्राचीन शिव मंदिर के अवशेष मिले थे। इसे लेकर पुरातत्व विभाग को एक पत्र रिमाइंडर के रूप में भेजा है। इसकी प्रतिलिपि शासन को भेजी गई है। डॉ. अवधेश पुरी ने बताया कि उत्खनन नई पीढ़ी के अंदर विश्वास जिज्ञासा व चेतना का संचार करेगा। यह रिमाइंडर ऐसे अवसर पर भेजा है जब पुरातत्व विभाग की टीम खुदाई स्थल का निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाली है। स्मरण रहे कि अभी 9 जून को श्री अयोध्या में पुरावशेषों का अध्ययन कर श्रीराम मंदिर के प्रमाण प्रस्तुत करने वाले देश के पुराविद के.के. मोहम्मद, रमेश यादव व पुरातत्व आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा खुदाई स्थल का निरीक्षण किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved