img-fluid

‘बार-बार एक ही…’ शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत

December 09, 2024

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. दरअसल किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इसे लंबित मामले के साथ जोड़ा जा सकता है. जज जे. कांत ने कहा, नहीं, हम उसी मुद्दे पर कोई नई याचिका नहीं चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मांग को खारिज करते हुए कहा, ‘बार बार एक ही तरह कि याचिका क्यों दाखिल हो रही है? पहले से मामला लंबित है. हम आपकी याचिका उन मामलों के साथ संबद्ध नहीं करेंगे. इससे खराब संदेश जाता है.’


जस्टिस जे कांत ने आगे कहा, हमें सब कुछ पता है. ऐसा नहीं है कि वह (याचिकाकर्ता) ही समाज की चेतना के रक्षक हैं और बाकी लोग नहीं जानते… बार-बार याचिकाएं दायर न करें. अगर आप लंबित जनहित याचिका में सहायता करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है.

Share:

  • बागी 4 में संजय दत्त से भिड़ेंगे टाइगर श्राफ, खलनायक का सबसे खतरनाक लुक

    Mon Dec 9 , 2024
    नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का बागी (Baaghi) अवतार कई सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाला है. उनकी फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होगी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करके दी थी. टाइगर ने फिल्म से अपना एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved