
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण (Kalyan) में एक निजी स्कूल (Private School) ने छात्र-छात्राओं (Students) के धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक जैसे तिलक (Tilak) और बिंदी (Bindi) लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन ये मामला तूल पकड़ गया और परिजनों की शिकायत के बाद कल्याण नगर निगम (Municipal Corporation) ने स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ अभिभावकों ने छात्रों को माथे पर तिलक या बिंदी, चूड़ियां और राखी या कलावा पहनने से मना करने पर आपत्ति जताई।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों द्वारा लगाए गए तिलक को स्कूल प्रशासन द्वारा जबरन हटा दिया गया और फिर से ऐसा करने पर उन्हें सजा देने की धमकी दी गई। कुछ अभिभावकों ने यह भी दावा किया कि छात्रों को शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। कई अभिभावकों की शिकायतों के बाद, एक राजनीतिक दल के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कल्याण डोंबिवली नगर निगम के शिक्षा विभाग से इसकी शिकायत की।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने मंगलवार को स्कूल प्रशासन को एक नोटिस भेजकर धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने और छात्रों के खिलाफ कथित दंडात्मक कार्रवाई के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत के तुरंत बाद, विभाग ने कार्रवाई की और स्कूल को नोटिस भेजा। हमें उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। मामले को और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत नहीं है। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved