img-fluid

3 लाख स्क्वेयर फीट में निर्मित बस टर्मिनल के लिए ठेकेदार फर्म की तलाश जारी

June 04, 2025

  • – फिलहाल प्राधिकरण को ही करना पड़ रहा है रख-रखाव
  • – ८० लाख रुपए प्रतिमाह के खर्च का लगाया अनुमान
  • – एयरपोर्ट संचालकों से लेकर शराब ठेकेदार भी ठेके के इच्छुक

इंदौर। प्राधिकरण ने कुमेर्डी में एयरपोर्ट की तर्ज पर विशाल आईएसबीटी निर्मित तो कर दिया है, मगर उसके संचालन-संधारण के लिए अभी तक उपयुक्त ठेकेदार फर्म नहीं मिली है। दो बार टेंडर शर्तों में संशोधन भी करना पड़े और अब अगले 10 दिनों में टेंडर खुलेगा, जिसमें पता लगेगा कि कोई फर्म तैयार भी होती है अथवा नहीं। फिलहाल तो 15 एकड़ में बने इस बस टर्मिनल का जो 3 लाख स्क्वेयर फीट से अधिक निर्मित क्षेत्र है उसका रख-रखाव प्राधिकरण को ही करना पड़ रहा है, जहां पर हरियाली भी विकसित की गई और अब डेकोरेटिव पौधे भी लगाए जा रहे हैं। लगभग डेढ़ हजार बसों का संचालन यहां से होना है।


प्राधिकरण ने नए आरटीओ भवन के पास नायतामूंडला में भी एक बस टर्मिनल बनाया, जो थोड़े दिन ही चला और उसके बाद बंद करना पड़ा, क्योंकि एआईसीटीएसएल उसका संचालन नहीं कर सकी। वहीं दूसरी तरफ कुमेर्डी में जो विशाल बस टर्मिनल बना है, जिसकी प्रशंसा कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इसका अवलोकन करने के बाद की। यह पहला एयर कंडिशनर बस टर्मिनल भी है, जो मेट्रो स्टेशन से भी जुड़ा रहेगा और अब इसके संचालन के लिए उपयुक्त ठेकेदार फर्म की तलाश की जा रही है। कुछ एयरपोर्ट चलाने वाली फर्मों ने भी सम्पर्क किया है, तो एक स्थानीय कारोबारी, जो जमीनों के धंधे से जुड़े हैं वे कुछ शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर इस बस टर्मिनल का ठेका लेने के इच्छुक बताए गए हैं और उनके मुताबिक ही टेंडर शर्तों में संशोधन किया गया।

Share:

  • फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री कल करेगी सफाई कर्मचारियों का सम्मान

    Wed Jun 4 , 2025
    इंदौर। कल फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री पूरे शहर को चकाचक करने वाले सफाई कर्मचारियों से लेकर महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित करेगी। समारोह में निगम के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और इस दौरान पौधारोपण भी होगा। हर बार शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मियों की मेहनत के चलते इंदौर को नंबर वन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved