img-fluid

साउथ के दर्शकों के लिए खास होगा ‘धुरंधर’ का दूसरा भाग, मेकर्स ने की खास तैयारी

December 24, 2025

डेस्क। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अदाकारी वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस (Box Office)पर कमाल कर रही है। रिलीज (Released) के कई दिनों के बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म की कामयाबी के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ की रिलीज का एलान किया है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स (Makers) ने एक और बड़ी अपडेट दी है। उनके मुताबिक ईद (Eid) के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म हिंदी के अलावा साउथ (South) की भाषाओं (Languages) में रिलीज होगी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर 2’ इस साल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बताया जाता है कि यह फिल्म हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाएं शामिल हैं। मेकर्स का यह फैसला साउथ के दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

बता दें कि ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी हैं। यह फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम आदित्य धर के निर्देशन में बनी है। इसमें एक भारतीय जासूस के बारे में दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के ल्यारी में जाता है। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

Share:

  • 'तमिलनाडु के लोग अपना सिर नहीं झुकाएंगे', CM स्टालिन ने फिर उठाया तमिल अस्मिता का मुद्दा

    Wed Dec 24 , 2025
    चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu ) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने एक बार फिर तमिल अस्मिता (Tamil Identity) का मुद्दा उठाया है और कहा है कि तमिलनाडु के लोग दबाव के आगे सिर नहीं झुकाएंगे। पेरियार ईवी रामासामी की 52वीं पुण्यतिथि पर समाज सुधारक नेता को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम स्टालिन ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved