img-fluid

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर दूसरे दौर की वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न

July 26, 2025


नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड के बीच (Between India and New Zealand) मुक्त व्यापार समझौते पर (On Free Trade Agreement) दूसरे दौर की वार्ता (The Second round of Negotiations) सफलतापूर्वक संपन्न हुई (Concluded Successfully) । वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाया गया।

बातचीत का तीसरा दौर सितंबर में न्यूजीलैंड में होगा। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, दूसरे दौर में मिली गति को बनाए रखने के लिए वर्चुअल बैठकें भी जारी रहेंगी। मई में नई दिल्ली में आयोजित पहले दौर के दौरान उत्पन्न गति को जारी रखते हुए, दूसरे दौर की वार्ता 14-25 जुलाई तक आयोजित की गई। इस दौर में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अच्छी प्रगति हुई, जिनमें सामानों और सेवाओं का व्यापार, निवेश, मूल-देश के नियम, कस्टम प्रक्रियाएं, व्यापार को आसान बनाना, तकनीकी बाधाएं, स्वच्छता और पादप-स्वच्छता उपाय, और आर्थिक सहयोग शामिल हैं।

चर्चाओं में कई विषयों पर जल्द सहमति बनाने में पारस्परिक रुचि दिखाई गई। दोनों पक्षों ने एक संतुलित, व्यापक और दूरदर्शी समझौते पर पहुंचने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। यह प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच मार्च में हुई बैठक में आर्थिक संबंधों को गहरा करने की सहमति का नतीजा है।

वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 1.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 48.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह आर्थिक साझेदारी की बढ़ती संभावनाओं का संकेत है। मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से व्यापार प्रवाह में वृद्धि, निवेश संबंधों को समर्थन, आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन को बढ़ाने और दोनों देशों में व्यवसायों के लिए एक पूर्वानुमानित और सक्षम वातावरण स्थापित होने की उम्मीद है।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के बीच 16 मार्च को हुई बैठक के दौरान एफटीए का शुभारंभ किया गया। मई में नई दिल्ली में आयोजित पहले दौर की वार्ता के दौरान उत्पन्न गति को जारी रखते हुए, दूसरे दौर की वार्ता 14-25 जुलाई तक आयोजित की गई।

Share:

  • झारखंड में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, JMP कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्ली: नक्सलमुक्त और उग्रवादमुक्त झारखंड (Jharkhand) बनाने की दिशा में प्रदेश की पुलिस लगातार काम कर रही है. लगातार झारखंड के विभिन्न उग्रवाद और नक्सलवाद से ग्रसित क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज झारखंड के गुमला जिले के अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के लावा दाग जंगल में सर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved