
नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) केवी सुब्रह्मण्यम (KV Subrahmanyam) का कहना है कि कोरोना (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) का भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)पर बहुत बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है लेकिन उन्होंने महामारी (Pandemic)की आगे की राह को लेकर बनी हुई अनिश्चितता के बारे में आगाह किया।
उन्होंने साथ ही कहा कि महामारी (Pandemic) की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि क्या मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर दोहरे अंकों में (दस या दस फीसदी से ऊंची) होगी। इस साल जनवरी में जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में मार्च 2022 में समाप्त होने वाले मौजूदा वित्तीय वर्ष में 11 फीसदी की आर्थिक विकास दर का अनुमान लगाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved