मुंबई (Mumbai) ! आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने अभिनय कौशल से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 का हाल ही में रिलीज हुआ टीजर चर्चा में है। इस टीजर में वह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) से पूजा की आवाज में बात करते नजर आ रहे हैं। दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जैसे ही पूजा फोन पर भाईजान से कहती हैं “भाई मैं औरों के लिए हूं, जिंदगी सिर्फ तुम्हारे लिए है। सलमान खान कह रहे हैं कि तुम्हारी वजह से मैंने आज तक शादी नहीं की। सलमान खान जैसे ही पूजा का चेहरा दिखाने के लिए वीडियो कॉल करते हैं, लाइट चली जाती है। फिलहाल ड्रीम गर्ल-2 का यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट रही थी। उसके बाद फिल्म ड्रीम गर्ल-2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीजर को देखकर फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved