img-fluid

सेवा के क्षेत्र अब उद्योग में परिवर्तित हो रहे है… नौकरी वेतन पाने के लिए ही नहीं सेवा के संकल्प से करें- कैलाश विजयवर्गीय

December 21, 2025

इंदौर। मेडिकल, एजुकेशन, एविएशन (Medical, Education, Aviation) ये किसी वक्त सेवा का क्षेत्र हुआ करता था, बदलते वक्त के साथ अब ये सेवा इंडस्ट्री (Service industry) में परिवर्तित हो गई यानि समाज के सोच में आएं बदलाव ने इसे धीरे – धीरे व्यावसायिक रूप दे दिया है। आज जरूरत इस सोच से बाहर निकलकर सेवा पर ध्यान देने की है तभी इन क्षेत्रों के साथ साथ इनसे जुड़कर काम करने वालों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल रह सकता है। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंदौर (Indore) में कौशल विकास एवं प्रबंधन (Skills Development and Management) के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था वोएज अकादमी के शुभारंभ अवसर पर कही।


विजयवर्गीय ने कहा कि आज हवाई जहाज में यात्रा करना आमजन के लिए भी सामान्य हो गया है। इंदौर में चार फ्लाइट से शुरू हुआ सफर 100 से अधिक फ्लाइट तक पहुंच चुका है। हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में सफर करने लगा है ऐसे में इस इंडस्ट्री का भविष्य भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में डीजीसीए ने जो नियम लागू किए हैं उसके चलते पायलट एयर होस्टेस, केबिन क्रु, एयरपोर्ट प्रबंधन, ग्राउंड स्टाफ की बड़ी संख्या में जरूरत लगेगी ऐसे में वोएज अकादमी जैसी संस्थाएं और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का भविष्य काफी उज्जवल होगा।

शुभारंभ अवसर पर अकादमी के निदेशक शैलेंद्र खरे, कार्यकारी निदेशक डॉ. सतीश चेट्टी ने अकादमी में संचालित होने वाले कोर्स एवियशन, हॉस्पिटलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फॉरेन लैंग्वेज के संदर्भ में जानकारी दी। आभार निदेशक शुभदा तिलक ने माना।

Share:

  • हरियाणा में आया भूकंप, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता

    Sun Dec 21 , 2025
    डेस्क। भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में भूकंप (Earthquake) की घटनाएं लगातार बढ़ती चली जा रही हैं। म्यांमार, तुर्की और अफगानिस्तान में बीचे दिनों आए भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। लगातार हो रही भूकंप की घटनाओं के कारण लोगों के भीतर खौफ बढ़ता चला जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved