
इन्दौर। रंगवासा राऊ निवासी विनय पिता रामचंद्र पाटीदार पर भूतनाथ मंदिर की पार्किंग में गोली चली थी। हालांकि गोली मोबाइल पर आकर लगी, जिससे उसकी जान बच गई। गोली चलाने वालों का उज्जैन से कनेक्शन निकल रहा है। पुलिस को जानकारी लगी है कि विनय का कार सवारों से विवाद हुआ था, इसी का ईगो पाइंट उन्होंने बना लिया और फिर गोली चलवाई थी।
गोलीकांड में मामूली रूप से घायल हुए विनय से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि घटना के एक दिन पहले भूतनाथ मंदिर की पार्किंग के पास स्थित मां उमिया पैलेस कॉलोनी में आर्टिगा कार से एक बुजुर्ग व्यक्ति ड्राइवर के साथ रिश्तेदार के घर आया था। कॉलोनी में जाने का रास्ता भी भूतनाथ मंदिर के पार्किंग स्थल के पास से जाता है। जब कार सवार अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए पार्किंग के पास से गुजरे तो पार्किंग वाले लडक़ों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उनसे पूछा था कि कहां जा रहे हो।
इस बात को लेकर लडक़ों से कार सवार बुजुर्ग और ड्राइवर का विवाद हुआ और दोनों गालियां देकर वहां से रिश्तेदार के यहां चले गए। बाद में लडक़ों ने पार्किंग का मैनेजमेंट देखने वाले विनय को पूरी बात बताई थी और विनय ने आकर उनसे इसी बात को लेकर दोबारा झगड़ा किया था। उस दौरान जमकर विवाद हुआ था। बाद में कार सवार चले गए। आशंका है कि इसी बात को लेकर विनय पर गोली चली है। कल पुलिस ने मां उमिया कॉलोनी के उस परिवार से भी पूछताछ की, जिसके घर कार सवार बुुजुर्ग ड्राइवर के साथ आया था। उसका नाम पता चलने के बाद पुलिस की टीम उज्जैन के लिए रवाना की गई थी। हालांकि वे लोग घर पर नहीं मिले। उधर, गोली चलाने वाले दोनों नकाबपोश 30 से 35 साल के थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved