img-fluid

चाय की चुस्कियों ने हथकड़ी की पकड़ को इस तरह किया कमजोर

December 17, 2025

  • मुल्जिम को एमवाय लाए… सिगरेट पीते हथकड़ी थमाई

इंदौर। शहर में कई बार पुलिस कस्टड़ी से मुलजिम भाग चुके हैं, जिसके पीछे की वजह यह होती है कि या तो पुलिसवालों की हथकड़ी पर पकड़ कमजोर होती है या भरोसा कर हथकड़ी लगे कैदी को ही हथकड़ी का दूसरा सिरा ही सौंप दिया जाता है।

जेल से कैदियों को एमवाय अस्पताल और उसके पास के सुपर स्पेशलिटी अस्पतल में मेडिकल सहित विभिन्न जांचों के लिए लेकर आते हैं। कल भी गाड़ी में बैठाकर जेल से कुछ कैदियों को ऐसे ही लाया गया। उन्हें लाने वाला पुलिसकर्मी अस्पताल के पीछे एक चाय की दुकान पर लेकर गया और उस पर भरोसा करते हुए न सिर्फ उसे सिगरेट पिला रहा है, जबकि हथकड़ी लगे इस कैदी को हथकड़ी का दूसरा सिरा ही दे दिया।


पुलिसकर्मी द्वारा बरती जा रही इस लापरवाही मैं दोनों ही बाते गैर कानूनी है। यह तो पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही का एक नजारा है, जबकि शहर में इससे पहले कई ऐसे मामले हो चुके हैं, जब थानों से लेकर कोर्ट ले जाने और कोर्ट से जेल ले जाते समय कई कैदी भाग चुके हैं। ऐसे मामलों में कई पुलिसवालों पर कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी पुलिसवाले इस तरह की लापरवाही बरतते हैं।

Share:

  • MP का रोडमैप दुनिया को दिखाएंगे CM मोहन यादव, नए साल में WEF की बैठक में लेंगे हिस्सा

    Wed Dec 17 , 2025
    भोपाल। स्विट्जरलैंड के दावोस (Davos, Switzerland) में नए साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का डंका बजने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum – WEF) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी।इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव (CM […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved