
इंदौर। शहर में कई बार पुलिस कस्टड़ी से मुलजिम भाग चुके हैं, जिसके पीछे की वजह यह होती है कि या तो पुलिसवालों की हथकड़ी पर पकड़ कमजोर होती है या भरोसा कर हथकड़ी लगे कैदी को ही हथकड़ी का दूसरा सिरा ही सौंप दिया जाता है।
जेल से कैदियों को एमवाय अस्पताल और उसके पास के सुपर स्पेशलिटी अस्पतल में मेडिकल सहित विभिन्न जांचों के लिए लेकर आते हैं। कल भी गाड़ी में बैठाकर जेल से कुछ कैदियों को ऐसे ही लाया गया। उन्हें लाने वाला पुलिसकर्मी अस्पताल के पीछे एक चाय की दुकान पर लेकर गया और उस पर भरोसा करते हुए न सिर्फ उसे सिगरेट पिला रहा है, जबकि हथकड़ी लगे इस कैदी को हथकड़ी का दूसरा सिरा ही दे दिया।
पुलिसकर्मी द्वारा बरती जा रही इस लापरवाही मैं दोनों ही बाते गैर कानूनी है। यह तो पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही का एक नजारा है, जबकि शहर में इससे पहले कई ऐसे मामले हो चुके हैं, जब थानों से लेकर कोर्ट ले जाने और कोर्ट से जेल ले जाते समय कई कैदी भाग चुके हैं। ऐसे मामलों में कई पुलिसवालों पर कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी पुलिसवाले इस तरह की लापरवाही बरतते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved