img-fluid

बिहार के इस युवक की त्‍वचा दिखती है ‘सांप’ की तरह , जानिए दुर्लभ बीमारी का रहस्‍य

June 18, 2022

पटना। यदि किसी को त्वचा संबंधी दुर्लभ बीमारी (rare disease) हो जाये तो आप उसको हुए कष्ट का अनुमान नहीं लगा सकते और वह भी दुर्लभ बीमारी (rare disease) । ऐसी ही बीमारी बिहार के एक युवक को है जो सांप की तरह दिखता है।

बता दें कि बिहार के मजीबर रहमन मलिक (Majibar Rehman Malik) अपनी दुर्लभ बीमारी के कारण दुनिया भर में बातचीत का विषय बन गए हैं। मलिक एरिथ्रोडर्मा (Erythroderma) नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जो त्वचा की एक गंभीर और संभावित रूप से जानलेवा सूजन है! इस कंडीशन में मरीज की त्वचा लाल परतदार (Red Flaky Skin) हो जाती है, जिसे ‘रेड मैन सिंड्रोम’ (Red Man Syndrome) भी कहा जाता है।



25 वर्षीय मजीबर रहमन मलिक जन्म के कुछ दिनों बाद ही मजबीर इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। इसके कारण हर हफ्ते उनकी त्वचा झड़ती है। वहीं सर्दियों में उनकी स्किन इतनी सूख जाती है कि उसमें दरारें पड़ जाती हैं। गांव में एक डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्हें सलाह दी गई कि वह इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल में जाएं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण परिवार मलिक की मेडिकल जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ रहा है। मजबीर को स्कूल जाना पसंद था, लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। क्योंकि दूसरे छात्र उससे डर लगता था। मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो डायरी भी शेयर की, जिसमें वह अपनी दिनचर्या को दिखाते हैं। उनके दिन की शुरुआत सुबह ब्रश करने से होती है। इस दौरान जब वह कैमरे को अपने चेहरे के करीब ले जाते हैं तो उनकी स्किन पर मौजूद दरारें और लाल आंखें साफ नजर आती हैं।

फिर वह अपना खाना खाते हैं और अपनी त्वचा के झड़ने को दिखाने के लिए अपने शरीर से कमीज उतार देते हैं। उसकी त्वचा झुर्रीदार, सूखी, फटी और संवेदनशील दिखाई देती है। मलिक ने बीमारी को अपनी ताकत बनाया और लोगों से कभी नहीं हार मानने को कहा। उन्होंने कहा कि दूसरे क्या कहते हैं वो इसकी परवार नहीं करते। उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें अपना जीवन पूरी तरह से जीने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्‍या

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (terrorists) ने एक और हत्या (killing) को अंजाम दिया है. इस बार पुलवामा में एक सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने घर में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर को आतंकियों ने निशाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved