
रतलाम। सैलाना से विधायक बने कमलेश्वर डोडियार प्रदेश के सबसे गरीब विधायक हैं और झोपड़ी में रहने के कारण सुर्खियों में आए थे। विधायक बनते ही उन्होंने 30 लाख की कार खरीदी है। डोडियार ने कहा कि मेरा क्षेत्र ग्रामीण है और आने-जाने में बाइक से दिक्कत होती है। मैंने कार के लिए 24 लाख का लोन लिया है और 6 लाख दोस्तों की मदद से जुटाए हैं। डोडियार उस समय सुर्खियों में आए थे, जब वो 300 किमी बाइक चलाकर पहली बार विधानसभा भोपाल पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved