
मुंबई: मुंबई (Mumbai) से सटे नयागांव इलाके (Naya Nagar Area) में एक सैलून (Salon) में देशविरोधी ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ (Kashmir Become Pakistan) गाना (Song) बजाने का मामला सामने आया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) की शिकायत के बाद की गई है.
मामला नयागांव के चिंचोटी इलाके का है. FIR के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे प्राइवेट वाहन से पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान दुर्गामाता मंदिर करमडपाड़ा के सामने स्थित ‘रूहान हेयर कटिंग सैलून’ से लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ गाना बजने की आवाज सुनाई दी. गाने की आवाज सुनकर पुलिस तत्काल सैलून के भीतर पहुंची.
पुलिस को सैलून के अंदर दो लोग मिले. पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम गुलजारी राजू शर्मा (51) बताया, जो उसी सैलून में काम करता है और करमडपाड़ा, चिंचोटी का निवासी है. वहीं दूसरा युवक मोबाइल फोन के जरिए ब्लूटूथ स्पीकर पर तेज आवाज में ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ गाना बजा रहा था. पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह (25) बताया. वह मूल रूप से पालघर का निवासी है, जबकि उसका पता उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से जुड़ा बताया गया है.
सब-इंस्पेक्टर पंकज किलजे ने जब आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की, तो पाया गया कि यूट्यूब ऐप के जरिए उक्त गाना चलाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार यह गाना भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के खिलाफ है और इससे इलाके में अशांति, गुस्सा और तनाव का माहौल पैदा हो गया. स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई. जब अब्दुल से गाने को लेकर पूछा तो वो सफाई देने लगा. बोला- गलती से प्ले हो गया. लोगों ने कहा कि हमारे फोन पर तो कभी गलती से ऐसे गाने नहीं लगते. पूरे एक मिनट तक गाना बजा है. यानि तुमने जानबूझकर ऐसा किया है.
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय नागरिकों ने अब्दुल रहमान को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197(1)(d) के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस तरह के गाने समाज में नफरत और दुश्मनी फैलाने के उद्देश्य से बजाए जाते हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved