
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल के इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना ही अच्छा है. दिल्ली की जनता त्रस्त है. वे भ्रष्टाचार में वे डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल भारत के भ्रष्टतम राजनेताओं में से एक हैं.
दरअसल, रविवार (15 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के दफ़्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो दो दिनों बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे. उन्होंने कहा,“मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली गली में जाऊंगा, घर घर में जाऊंगा और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved