img-fluid

‘जितना जल्दी सुलझा लें, उतना अच्छा’, सीमा विवाद पर जयशंकर की नसीहत, पाकिस्तान पर कही ये बात

March 12, 2024

नई दिल्ली: विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा स्थिति से किसी भी देश को लाभ नहीं हुआ है. जयशंकर ने सोमवार शाम को एक पैनल चर्चा में भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर सेना की मौजूदगी कम करने और मौजूदा समझौतों को बनाए रखने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये हमारे साझा हितों में है कि हमें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सेनाओं की अधिक तैनाती नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि ये हमारे साझा हितों में है कि हमें उन एग्रीमेंट्स का पालन करना चाहिए जिन पर हमें हस्ताक्षर किए हैं. ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन के हितों में भी है. बीते चार सालों में दोनों देशों के बीच के तनाव से किसी का भी फायदा नहीं हुआ है.

जितना जल्दी सुलझा लें, उतना अच्छा
विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत हमेशा से सीमा विवाद के निष्पक्ष और तर्कसंगत समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है और एलएसी को स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि हम इस विवाद को जितना जल्दी सुलझा लेंगे, हम दोनों के लिए उतना ही अच्छा है.


जयशंकर का ये बयान ऐसे समय आया है, जब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से भारत-चीन के बीच तनाव बना हुआ है. इस गतिरोध को शांत करने के लिए दोनों के बीच कई दौर की राजनयिक और सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकलता है. फिलहाल दोनों ही पक्ष शांति बनाए रखने पर सहमत हुए हैं.

चीन की ओर से सीमा विवाद सुलझाने के लिए की गई पेशकश के सवाल पर जयशंकर ने कहा कि कोई भी देश सीमा विवाद को सुलझाने में शामिल है, तो उसे विश्वास करना होगा कि इसका समाधान होना चाहिए.

रूस-चीन और पाकिस्तान पर कही ये बात
जयशंकर ने रूस और चीन के करीब आने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर रूस और चीन करीब आ रहे हैं तो ये कोई मुद्दा नहीं है. ये भारत का काम नहीं है. रूस को लेकर हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट और उद्देश्यपूर्ण है.

पाकिस्तान के साथ बातचीत पर विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए भारत ने अपने दरवाजे कभी बंद नहीं किए हैं, लेकिन बातचीत के केंद्र में आतंकवाद का मुद्दा निष्पक्ष और स्पष्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा केंद्र में होना चाहिए. मुद्दे और भी हैं, लेकिन बात करने के लिए आतंकवाद के मुद्दे को टाला नहीं जा सकता.

Share:

  • नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए CM, साथ ही इन 5 दिग्गज नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली

    Tue Mar 12 , 2024
    नई दिल्ली: नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. इसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम खट्टर (Former CM Khattar) के पैर भी छुए. वह कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से बीजेपी (BJP) सांसद हैं और ओबीसी का प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. सैनी पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved