img-fluid

गौरैया की आवाज से बिगड़ सकती है इंसान की सेहत, शख्स पहुंचा कोर्ट

June 08, 2025

हेलसिंकी। क्या गौरैया (Sparrow) की आवाज किसी को इतना तंग कर सकती है कि उसकी सेहत पर असर पड़ने लगे? क्या पंछियों की आवाज से किसी की शांति में इस कदर खलल पड़ सकता है कि मामला अदालत में चला जाए? फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में ऐसा ही कुछ हुआ.फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में एक शख्स को गौरैया के एक झुंड की आवाज से बहुत दिक्कत हो रही थी.
मामला अदालत पहुंचा.कोर्ट ने उस शख्स की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि गौरैया की आवाज से लोगों की सेहत को कोई खतरा नहीं है.”हेलसिंकी टाइम्स” ने अपनी एक रिपोर्ट में इस घटना का ब्योरा कुछ यूं बताया कि एक रिहायशी इलाके में एक घर के पास गौरैयों का एक झुंड रहता है.पड़ोस में रहने वाले एक शख्स को उनकी चहचहाहट से दिक्कत थी.उसने स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत की.


शिकायतकर्ता ने कहा कि गौरैया हानिकारक जीव है और उनकी आवाज तनाव का कारण बनती है.शिकायतकर्ता ने तर्क दिया कि ये पक्षी किसी के घर या बागीचे की सीमा का सम्मान नहीं करते.जैसे-जैसे उनकी संख्या बढ़ती है, वो और ज्यादा फैलते जाते हैं.यह मामला प्रशासन के बाद एक स्थानीय प्राशासनिक अदालत पहुंचा.शिकायकर्ता का कहना था कि गौरैयों के घोंसले हटा दिए जाएं.इसपर कोर्ट ने कहा कि पक्षी, शहरी आबोहवा का सामान्य हिस्सा हैं. उनकी आवाज इतनी तेज नहीं होती कि इंसानी सेहत को नुकसान पहुंचाए.पक्षियों का गीत मानसिक स्वास्थ्य बेहतर कर सकता हैहेलसिंकी के उस निवासी को भले ही गौरैया की आवाज ना पसंद आती हो, लेकिन कई रिसर्च बताते हैं कि चिड़ियों का संगीत हमारा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर कर सकता है.शोध बताते हैं कि पक्षी मुख्य रूप से अपने इलाके की रक्षा करने और मिलन के लिए साथी को रिझाने के लिए गाते हैं.

कुछ पक्षी सिर्फ आवाज निकालकर पुकार लगाते हैं, तो कई की आवाज बहुत लयबद्ध होती है.पक्षियों का कलरव सदियों से कलाकारों को प्रेरित करता आया है.साल 2022 में “साइंटिफिक रिपोर्ट्स” नाम के जर्नल में छपे एक अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पाया कि रोजमर्रा की जिंदगी में पक्षियों की आवाज सुनने या उन्हें देखने का मानसिक तंदरुस्ती से संबंध है.”नेशनल जियोग्रैफिक” के मुताबिक, बहुत सारे विशेषज्ञ मानते हैं कि चिड़ियों का गाना सुनकर लोग सुरक्षित महसूस करते हैं. पक्षियों का गीत घबराहट और अवसाद के लक्षणों को भी कम कर सकता है.बढ़ते शहरीकरण, आहार शृंखला में उलटफेर, प्रदूषण और सिमटते कुदरती परिवेश जैसी वजहों से गौरैया जैसी पक्षियों की संख्या घटती जा रही है.यह हाल इक्का-दुक्का जगहों का नहीं है, पूरी दुनिया में गौरैया की आबादी घट रही है.भारत में भी इनकी घटती जनसंख्या को देखते हुए साल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गौरैया को दिल्ली का प्रदेश पक्षी घोषित किया था.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 20 मार्च को “विश्व गौरैया दिवस” मनाया जाता है, ताकि ईकोसिस्टम में गौरैया की अहम भूमिका और संरक्षण की जरूरत को रेखांकित किया जा सके.

Share:

  • एमवायएच में सिर्फ 1 साल में ब्रेन ट्यूमर के 300 ऑपरेशन

    Sun Jun 8 , 2025
    हर ट्यूमर ब्रेन ट्यूमर नही होता…ऑपरेशन जरूरी नही इंदौर। ब्रेन ट्यूमर (brain tumor) के मामले हर साल लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अकेले एक सरकारी एमवाय (MYH) हॉस्पिटल में एक साल में लगभग 300 ऑपरेशन (300 operations) होते हैं। न्यूरो सर्जन डाक्टर्स (neuro surgeon doctors) का कहना है कि ट्यूमर वैसे तो कई प्रकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved