img-fluid

एंबुलेंस से निकलेगी तबला, शंख और हारमोनियम की आवाज; विरोध भी हुआ शुरू

September 19, 2021

इंदौर। एंबुलैंस पर पिछले कई सालों से जो सायरन बजता आ रहा है वह कुछ समय बाद संभवत: आपको सुनाई नहीं देगा। इसकी जगह तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज इस सायरन की जगह ले लेगी। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है। हालांकि गडकरी की इस घोषणा का विरोध भी शुरू हो गया है।

विरोध का कारण खर्च बढ़ने के साथ लोगों को जानकारी में भी लाना है कि पीछे से एंबुलैंस आने पर वे कैसे पहचाने। इसके अलावा सायरन की आवाज लगभग एक ही तरह की होने से लोगों को यह पता चल जाता है कि पीछे से एंबुलैंस आ रही है। तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज तो लोगों का मनोरंजन करेगी जिससे उन्हें काफी समय लग सकता है इसे रास्ता देने में।


बगुले की आवाज तो अधिकांश लोगों ने सुनी भी नहीं है जिससे इसे दिमाग में उतारना, कि पीछे से एंबुलैंस आ रही है, काफी समय लग जाएगा। देशभर की हर एंबुलैंस से पुराने सायरन हटाकर नए सायरन लगाना भी खर्च का ही काम है। इसके अलावा प्रचार करना कि अब एंबुलैंस पर तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज वाले सायरन हैं जिससे आप इसे सुनते ही रास्ता दें, यह भी खर्च को बढ़ोतरी देगा।

कोरोनाकाल में जब देश की आर्थिक स्थिति खराब हो तब केंद्र सरकार द्वारा इस तरह के बेतुके फैसले लेना हास्यास्पद भी है। इंदौर के ख्यात तबला वादक जितेंद्र व्यास ने कहा कि तबले या अन्य वाद्य यंत्र को सुनने के लिए मन शांत होना चाहिए और उपयुक्त जगह भी होना चाहिए।

एंबुलैंस पर इन वाद्य यंत्रों का उपयोग करना तो मरीज की जान से खेलने जैसा हो जाएगा। लोग समझ ही नहीं पाएंगे कि पीछे से एंबुलैंस आ रही है, जिससे वे रास्ता ही नहीं देंगे। सरकार को इस तरह के फैसले नहीं लेना चाहिए जो किसी की जान के लिए घातक हो जाए। जब तक लोग समझेंगे तब तक कितने मरीज लोगों के रास्ता न देने के कारण मौत का शिकार होंगे यह सरकार को समझना चाहिए।

Share:

  • राजेंद्र नगर पुलिस ने चोरी के माल के साथ पकड़े तीन नकबजन

    Sun Sep 19 , 2021
    इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) ने चोरी के माल के साथ 3 नकबजनो को पकड़ा है, इनमें दो भाई शामिल है। एएसपी प्रशांत चौबे (ASP Prashant Choubey) ने बताया कि बीते दिनों छेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने आरोपियों (Police accused) की तलाश के लिए जांच शुरू की। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved