img-fluid

बीजेपी के खाते में जा सकता है स्पीकर का पद, आज नीतीश कुमार के नाम पर लग सकती है मुहर

November 19, 2025

पटना: बिहार में सरकार गठन की तैयारी चल रही है. कल यानी गुरुवार को शपथग्रहण समारोह है. पटना के गांधी मैदान में ये कार्यक्रम होगा. उससे पहले NDA में मंत्रालय का बंटवारा हो रहा है. जिस स्पीकर पद को लेकर खींचतान मची थी, वो बीजेपी के खाते में जा रहा है. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर हो सकते हैं. वहीं, आज होने वाली NDA की बैठक में सीएम पद को लेकर नीतीश के नाम पर मुहर लग सकती है.


प्रेम कुमार गयाजी से विधायक हैं. वह रिकॉर्ड 9वीं बार जीते हैं. प्रेम कुमार नीतीश सरकार में मंत्री हैं. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाने को तैयार हूं. प्रेम कुमार लगातार 9वीं बार गयाजी से विधायक चुने गए हैं. उन्हें इस सीट से एक बार भी शिकस्त नहीं मिली है. अति पिछड़े वर्ग (Economically Backward Class) से आने वाले प्रेम कुमार प्रदेश में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं.

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा माना जा रहा था. इस चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड एनडीए के साथ नहीं थी और वह महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी. प्रेम कुमार ने साल 1990 में गया शहर सीट के जरिए पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 2015 के चुनाव में जब बीजेपी के साथ जेडीयू नहीं थी तब भी प्रेम ने यहां से जीत हासिल की. वह 2015 से 2017 के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.

Share:

  • दीपिका की डिमांड के बीच, रणवीर की ‘धुरंधर’ के निर्देशक बोले, हमारी टीम ने 16 घंटे काम किया

    Wed Nov 19 , 2025
    मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (‘Dhurandhar’) के ट्रेलर लॉन्च में वर्क आवर्स पर बात हुई। डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया कि पूरी टीम, एक्टर्स से लेकर असिस्टेंट और स्पॉट बॉय तक, डेढ़ साल तक हर दिन 16 से 18 घंटे लगातार काम करती रही। दिलचस्प बात ये रही कि इतनी लंबी शिफ्ट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved