img-fluid

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, इस शहर में 9 जून तक धारा-163 लागू

June 06, 2025

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (corona virus) की रफ्तार धीरे-धीरे डराने वाली होती जा रही है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 पार कर गई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना कोरोना वायरस लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिले में कुल मरीजों की संख्या 190 हो गई है.

एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जिले में बीएनएस की धारा-163 लगाई गई है, जो कि 7 जून से 9 जून तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं हो सकेगा. किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. बिना अनुमति के 5 या उससे अधिक लोग एक साथ एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. इसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित है. इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और फिर दिल्ली है. बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 के लिए सुविधा-स्तर की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है. सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता तय करने का निर्देश दिया गया है.


फिलहाल देश में 5 हजार 364 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत भी हुई है. ज्यादातर मामलों में संक्रमितों का घर पर ही इलाज चल रहा है. इस साल जनवरी से अब तक कुल 55 मौतें हो चुकी हैं. बता करें नोएडा की तो जिले में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करें. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया है. ताकि स्थिति को कंट्रोल किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच की व्यवस्था की जा रही है.

एसीएमओ डॉक्टर टीकम सिंह ने बताया, जिले में 32 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. अब कुल मरीजों की संख्या 190 हो गई है. इनमें 79 पुरुष और 111 महिलाएं हैं. इस समय अस्पताल में 3 मरीज भर्ती हैं. साढ़े तीन महीने की बच्ची की मौत हुई है. इस साल कोरोना से यह पहली मौत है. बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था. उसकी मौत एक हफ्ते पहले हुई थी. पोर्टल पर जानकारी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग परिजनों से संपर्क कर रहा है.

Share:

  • बिहार नहीं संभल रहा है थक चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Fri Jun 6 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि थक चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Tired Chief Minister Nitish Kumar) से बिहार नहीं संभल रहा है (Bihar is not Handle) । पटना में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की बिगड़ती कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved