
जबलपुर। रामपुर चौक के पास बीती शाम एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते हुए एक गाय एवं उसके बछड़े को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना में बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके से गुजर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव राहुल रजक और उनके सहोगियों ने नरग निगम के अधिकारियों को सूचना देते हुए घायल गाय को उपचार के लिए भिजवाया। राहुल रजक ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मां नर्मदा जी के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर चौक के पास कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 9922 ने एक गाय एवं गाय के बछड़े को टक्कार मार दी। गंभीर चोटे आने के कारण बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाय गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद नगर निगम अधिकारी को घटना की जानकारी दी। एनएसयूआई द्वारा आरोपी कार चालक के विरुद्ध गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved