
इंदौर। मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस ( Congress ) कमेटी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी (committee) कल शनिवार को भागीरथपुरा (Bhagirathpura) का दौरा करेगी। इस कमेटी को 5 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भागीरथपुरा की घटना के तथ्य सामने लाने के लिए एक प्रदेश स्तरीय का कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को बनाया गया है। यह कमेटी कल शनिवार को सुबह 9 बजे भागीरथपुरा पहुंचेगी। कमेटी द्वारा लोगों से चर्चा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी
आज युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पटेल ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे युवा कांग्रेस द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन भागीरथपुरा के मामले में निगम की नाकामी और लोगों की मौत होने के मुद्दे पर किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के माध्यम से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
लाइन का सर्वे कराएं
भाजपा के पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने कहा है कि इस घटना में किसी अधिकारी को निलंबित करने या उसका तबादला कर देने से जिन लोगों की मौत हुई है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। अब जरूरी यह है कि इस तरह की घटना फिर से नहीं हो, इसके लिए पूरे शहर में पानी और ड्रेनेज की लाइन का सर्वे किया जाए। जहां भी लाइन क्रॉस हो रही है, वहां पर चेकिंग की जाए और ऐसे स्थानों को सूचीबद्ध किया जाए।
निंदा प्रस्ताव पारित करो
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने कहा है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव को चाहिए कि वह महापौर परिषद की बैठक बुलाकर उसमें इस घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करें। परिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर कर राज्य सरकार से इन अधिकारियों को इंदौर से हटाने की मांग करें। महापौर परिषद और निगम परिषद की ताकत का उपयोग शहर के हित में इस तरह से किया जा सकता है।
निगम दें 5 लाख
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश चौकसे और गिरधर नागर ने कहा है कि इस घटना में मृत लोगों के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। नगर निगम को भी इस घटना के मृतकों को अपनी ओर से 5 लाख का मुआवजा देना चाहिए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved