img-fluid

प्रदेश का पहला ‘जेन-जी पोस्ट ऑफिस’ 20 दिसंबर को आईआईएम इंदौर में होगा शुरू

December 18, 2025

इंदौर। प्रदेश का पहला जेनरेशन-जी (Gen-Z) पोस्ट ऑफिस (Post Office) आगामी 20 दिसंबर को आईआईएम इंदौर (IIM Indore) परिसर में शुरू होने जा रहा है। इसकी घोषणा इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आधार पंजीयन एवं सुधार शिविर के दौरान पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, प्रीति अग्रवाल (Priti Agrawal) ने की।


यह पोस्ट ऑफिस खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यहां डिजिटल ट्रांजेक्शन, इंटरनेट बैंकिंग समेत कई स्मार्ट सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे युवा वर्ग को डाक सेवाओं से जोड़ना आसान होगा।

विशेष बात यह है कि इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस में कैफे की सुविधा भी होगी, ताकि युवा एक आधुनिक और सहज वातावरण में सेवाओं का लाभ ले सकें। अधिकारियों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस को पूरी तरह से डिजिटल और यूथ-फ्रेंडली स्वरूप में विकसित किया जा रहा है।

पोस्टल विभाग ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं और 20 दिसंबर को इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। यह पहल डाक विभाग को नई पीढ़ी से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही ह।

Share:

  • लोकसभा में विरोध के बीच जी राम जी बिल पास, विपक्ष ने सदन में कागज फाड़कर फेंका

    Thu Dec 18 , 2025
    नई दिल्ली: 18 दिसंबर 2025 को लोकसभा (Lok Sabha) में भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल (G Ram G Bill) पास हो गया. विपक्ष ने बिल पास होने पर जमकर हंगामा किया और बिल के कागज फाड़कर फेंक दिए. सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved