
इंदौर। प्रदेश का पहला जेनरेशन-जी (Gen-Z) पोस्ट ऑफिस (Post Office) आगामी 20 दिसंबर को आईआईएम इंदौर (IIM Indore) परिसर में शुरू होने जा रहा है। इसकी घोषणा इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित आधार पंजीयन एवं सुधार शिविर के दौरान पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, प्रीति अग्रवाल (Priti Agrawal) ने की।
यह पोस्ट ऑफिस खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यहां डिजिटल ट्रांजेक्शन, इंटरनेट बैंकिंग समेत कई स्मार्ट सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे युवा वर्ग को डाक सेवाओं से जोड़ना आसान होगा।
विशेष बात यह है कि इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस में कैफे की सुविधा भी होगी, ताकि युवा एक आधुनिक और सहज वातावरण में सेवाओं का लाभ ले सकें। अधिकारियों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस को पूरी तरह से डिजिटल और यूथ-फ्रेंडली स्वरूप में विकसित किया जा रहा है।
पोस्टल विभाग ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं और 20 दिसंबर को इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। यह पहल डाक विभाग को नई पीढ़ी से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही ह।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved