img-fluid

सुबह-सुबह ठक्कर ग्राम में चले डंडे-तलवार

June 09, 2022

  • पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। आज अल सुबह हनुमानताल थाना अंतर्गत ठक्कर ग्राम में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे युवक पर क्षेत्र के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर वाद-विवाद करते हुए तलवार और डंडे से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना के बाद थाने पहुंचे घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार थाना हनुमानताल में आज सुबह लगभग 6:15 बजे मोह. आमीन उम्र 45 वर्ष निवासी किलकारी गार्डन के सामने ठक्कर ग्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुवह लगभग 5:30 बजे वह हैदर की दुकान में चाय पी रहा था।


तभी क्षेत्र का झउआ उर्फ छोटू तलवार एवं डंडा लिये आया और उसके साथ गाली गलौज कर यह कहते हुये कहने लगा कि अपने लड़के समीर को गुंडा बना रहा है। गाली देेने से मना करने पर उसने तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया। जब वह उठकर वहां से भागा तो लोहे के पाईप से हमलाकर हाथ पैर में चोट पहुॅचा दी। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • शराब पीने के लिये रूपयों की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश

    Thu Jun 9 , 2022
    जबलपुर। ग्वारीघाट थाने में श्रीमती नेहा सिंह चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी पीपी कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 12:30 बजे वह घर पर थी। उसके मम्मी पापा घर पर सो रहे थे। भाई निखिल सिंह राजपूत घर के बाहर आंगन में बैठा था तभी एक मोटर सायकल से ग्वारीघाट निवासी टिल्ला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved