img-fluid

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 208 अंकों की उछाल

June 24, 2021

 

मुंबई। मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 208.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,514.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 50.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,737.30 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) में 150 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.  

बीते सत्र में 282.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 282.63 प्वाइंट यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 52,306.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 85.80 प्वाइंट यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 15,686.95 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 151.16 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52739.87 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 50.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15823.20 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 14.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 26.25 प्वाइंट यानी 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर बंद हुआ था.


किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में डॉ लाल पैथलैब, एयू स्मॉल फाइनेंस, इंफोसिस, टीसीएस, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, नवीन फ्लूरीन, पीएनबी, गेल, एलएंडटी फाइनेंस, बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, टोरेंट पावर, अडानी पोर्ट्स, महानगर गैस, अपोलो टायर्स, बाटा इंडिया और पेट्रोनेट एलएनजी में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

Share:

  • छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी नहीं, पूरा राज्य गोबर राज्य : High Court

    Thu Jun 24 , 2021
    रायपुर। एम.एम.पी. वाटर स्पोर्ट्स बनाम छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड (Chhattisgarh Tourism Board) की याचिका की सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा (High Court) ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई स्मार्ट सिटी (smart City) नहीं है, पूरा राज्य गोबर राज्य है। राज्य बनने के बाद यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved