img-fluid

शेयर बाजार ने अपनी ताकत दिखाई, निवेशकों को कराई 4.50 लाख करोड़ की कमाई

December 31, 2025

डेस्क: भले ही पूरे साल शेयर बाजार (Stock Market) ने निवेशकों (Investors) को डबल डिजिट (Double Digits) का भी रिटर्न ना दिया हो, लेकिन साल के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. करीब चार घंटों के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार निवेशकों को 4.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो गई है. जानकारों की मानें तो स्टील स्टॉक्स में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट लगातार 5 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद निवेशकों की खरीदारी से फायदा शेयर बाजार को फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर साल के आखिरी दिन मिड और स्मॉल कैप शेयर में तेजी की वजह से भी ओवरऑल शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.


शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है. 5 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर 639.07 अंकों की तेजी के साथ 85,312.68 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 676.68 अंकों की तेजी के साथ 85,351.76 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. वैसे सेंसेक्स 1 जनवरी को 86159.02 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सेंसेक्स को अभी भी 800 से ज्यादा अंकों की जरुरत है.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 4 कारोबारी दिनों की गिरावट के साथ पॉजिटिव दिखाई दिया है. निफ्टी दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर 200 अंकों की तेजी के साथ 26,139.55 अंकों पर दिखाई दिया. जबकि कारोबारी स​त्र के दौरान निफ्टी 26,164.20 अंकों के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया था. वैसे 1 दिसंबर को निफ्टी 26,325.80 अंकों के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. जिसे पार करने के लिए निफ्टी को अभी भी 180 से ज्यादा अंकों की जरुरत है.

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा फायदा हुआ है. ये फायदा बीएसई के मार्केट कैप के बढ़ने की वजह से देखने को मिला है. आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,71,72,212.97 करोड़ रुपए था, जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 4,76,13,064.20 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है. जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में 4.50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. यही निवेशकों का फायदा भी है.

Share:

  • Astra-Mk2 Missile:घातक बनेगी एस्ट्रा मिसाइल, DRDO करेगा 200 km तक रेंज

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) के स्वदेशी रक्षा कार्यक्रम में एक और बड़ा कदम उठने जा रहा है. डीआरडीओ (DRDO) अब एस्ट्रा Mk2 एयर-टू-एयर मिसाइल (Air-to-Air Missile) के अपग्रेड वर्जन के नए परीक्षण की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस मिसाइल के फ्लाइट ट्रायल (Flight Trials) 2026 की शुरुआत में होने की संभावना है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved