img-fluid

‘कहानी अभी बाकी है…’ दृश्यम 3 का प्रोमो आया सामने, फिर धांसू अंदाज में अजय देवगन की वापसी

December 22, 2025

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की सुपरहिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी दृश्यम-3 (Drishyam-3) का प्रोमो रिलीज (Promo Release) कर दिया गया है। सोमवार 22 दिसंबर को जारी इस प्रोमो में अजय देवगन एक बार फिर धांसू रोल में लौट आए हैं। प्रोमो की शुरुआत जबरदस्त है और ये मैसेज देता है कि कहानी अभी बाकी है। फिल्म 2 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अपने पॉपुलर रोल विजय सालगांवकर के तौर पर लौट रहे हैं। साथ ही इसमें तब्बू और श्रेया सरण अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं। अभी भी विजय के परिवार को उस हत्या से छुटकारा नहीं मिला है और चूहे बिल्ली का खेल लगातार जारी है। फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है और महज 1 घंटे के अंदर दृश्यम-3 का टीजर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। अब देखना होगा कि क्या तब्बू अपने ऑनस्क्रीन बेटे की मौत का जिम्मेदार विजय सालगांवकर को पकड़ने में कामयाब रहती हैं या नहीं।


फिल्म का प्रोमो 1 मिनट 13 सेकेंड का है और उसमें विजय सालगांवकर की आवाज गूंजती सुनाई देती है। जिसमें विजय कुछ दार्शनिक अंदाज में डायलॉग बोलता है और बताता कि मेरे लिए मेरा परिवार ही सारे सच और सही-गलत से ऊपर है। फिल्म का तीसरा पार्ट यानी दृश्यम 3 अब अगले साल यानी 2 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं और प्रोमो ने उन्हें एक बार फिर विजय सालगांवकर के यूनिवर्स की याद दिला दी है। अब देखना होगा कि क्या दृश्यम-3 भी अपने पिछले दोनों पार्ट्स की तरह बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाने में सफल रहती है या नहीं।

Share:

  • दो मुंह और चार आंख वाला बछड़ा, देखने के लिए जमा हो रही भीड़

    Mon Dec 22 , 2025
    अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां के बीकापुर विकासखंड के क्षेत्र के पुरवा गांव (Purwa Village) में एक देसी गाय (Desi Cow) ने अजीबोगरीब बच्चे (Children) को जन्म दिया है। गाय का नवजात शिशु बछड़ा (Newborn Calf) ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 2 मुंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved