मुंबई। साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ (Gadar – A Love Story) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सीक्वल भी आया था जिसे थिएटर्स में काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की कहानी दरअसल सच्ची घटनाओं पर आधारित थी और इसमें कपिल शर्मा ने भी एक सीन किया था।
सच्ची घटना पर आधारित थी कहानी
सनी देओल की IMDb पर 7.3 रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी बूटा सिंह की कहानी पर आधारित थी। हालांकि मेकर्स ने ज्यादा ड्रामा और एक्शन जोड़ने के लिहाज से इसमें काफी हेरफेर किए थे।
कपिल शर्मा ने भी किया था काम
कम लोग जानते हैं कि फिल्म में अमीशा पटेल का जो ट्रेन छूटने वाला सीन है, उसमें कपिल शर्मा ने भी काम किया था। उस वक्त कपिल शर्मा एक टीनेजर थे और अपने पिता की मदद से शूटिंग का हिस्सा बने थे।
कपिल शर्मा को यूं मिला वो सीन
दरअसल कपिल शर्मा के पिता जो कि पुलिस में थे, उनकी तब वहां पर पोस्टिंग थी और उनकी मदद से वह उस ट्रेन के भीड़ वाले सीन का हिस्सा बन गए थे जिसमें अमीशा पटेल छूट जाती हैं।
काजोल थी फिल्म की फर्स्ट चॉइस
मेकर्स अमीशा पटेल से पहले काजोल को इस फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन फिल्म की कहानी और शूटिंग डेट मैच नहीं कर पाने के चलते मेकर्स को दूसरी चॉइस लेनी पड़ी और यह नाम था अमीशा पटेल का।
गोविंदा करने वाले थे लीड रोल?
खबरें ऐसी भी उड़ी थीं कि लीड रोल में मेकर्स ने गोविंदा को लेने की कोशिश की थी, लेकिन क्योंकि डायरेक्टर अनिल शर्मा और गोविंदा के बीच क्रिएटिव डिफरेंस थे, इसलिए मेकर्स ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को साइन किया।
गोविंदा को हुई थी गलतफहमी
लेकिन असल मामला कुछ और ही था, दरअसल फिल्म महाराजा की शूटिंग के दौरान अनिल शर्मा ने गोविंदा को इस फिल्म की कहानी सुनाई थी। गोविंदा को लगा कि शायद वह उन्हें फिल्म में लेना चाहते हैं। जबकि अनिल शर्मा के जेहन में हमेशा से सनी देओल का नाम था।
कितनी रही थी फिल्म की कमाई
निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सनी देओल को ध्यान में रखकर ही लिखी थी। मालूम हो कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 18 हफ्तों में 143 करोड़ रुपये कमाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved