img-fluid

हिट-द सेकेंड केस का ट्रेलर का श्रद्धा मर्डर केस की याद दिलाती है कहानी !

November 24, 2022
इन दिनों दिल्ली में श्रद्धा (shraddha) नाम की युवती की दरिंदगी के साथ हुई हत्या (the killing) की खबर सुर्खियों में है। इस केस को खंगालने के लिए पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। वहीं, ऐसी ही एक घटना पर बनी फिल्म को बड़े पर्दे पर भी दिखाने की तैयारी की जा रही है।

एक्टर आदिवी शेष की अपकमिंग फिल्म हिट – द सेकेंड केस का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद श्रद्धा मर्डर केस की याद आ रही है। हिट – द सेकेंड केस में ठीक इसी तरह के अपराध को दिखाया गया है। हालांकि, फिल्म की कहानी एक साल पहले ही लिख ली गई थी। ये महज एक इत्तेफाक ही है जो ये फिल्म श्रद्धा मर्डर केस का खुलासा होने के कुछ ही समय बाद रिलीज होने जा रही है। यहीं नही फिल्म में श्रद्धा के नाम का भी जिक्र किया गया है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगा लेकिन यह सिर्फ एक संयोग ही है।



फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें पुलिस ऑफिसर कृष्ण देव बेहद बर्बरता के साथ हुए एक मर्डर केस को सुलझाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में, कृष्ण देव अपराधियों का मजाक उड़ाते हुए कहते है कि, ‘क्रिमिनल्स बेवकूफ होते हैं और हम उन्हें जल्दी ही पकड़ लेंगे’। फिर वह उस केस की गुत्थी सुलझाने में जुट जाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे उनकी जांच आगे बढ़ती है तो उनके सामने कई चुनौतियां मुंह बाए खड़ी होती हैं। क्या कृष्ण देव इस केस को सॉल्व कर पाएंगे? इसके लिए फिल्म देखना काफी दिलचस्प होगा।

हिट – द सेकेंड केस डॉ शैलेश कोलानू की हिट का दूसरा पार्ट है। यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में अदिवि शेष नजर आएंगे, जो फिल्म मेजर से अपना हिन्दी फिल्म डेब्यू कर चुके हैं। फिल्म में अदिवि के साथ मीनाक्षी चौधरी फीमेल लीड में हैं। वहीं राव रमेश, पोसानी कृष्ण मुरली, तनिकेला भरणी, श्रीनाथ मगंती, कोमली प्रसाद फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

हालांकि यह फिल्म अभी दक्षिण भाषा में रिलीज हो रही है, लेकिन दिसंबर के अंत इसे तक इसका हिन्दी वर्जन भी जारी किए जाने की संभावना है। फिल्म को प्रशांति टिपिरनेनी प्रोड्यूस कर रही हैं जबकि नेचुरल स्टार नानी वॉल पोस्टर सिनेमा के तहत इसे पेश किया जा रहा है।

Share:

  • Taapsee Pannu की 'ब्लर' OTT पर होगी रिलीज, मोशन पोस्टर से साथ रिवील हुई डेट

    Thu Nov 24 , 2022
    दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मकाम हासिल कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लर’ (Blur) जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन इस बार मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी खुद तापसी (Taapsee Pannu) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved