मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की ये हॉरर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDB) पर 7.2 रेटिंग मिली है और ये सीरीज ओटीटी (OTT) पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तमिल सीरीज (Tamil Series) है। अच्छी बात ये है कि ओटीटी (OTT) पर ये सीरीज हिंदी में भी स्ट्रीम कर रही है।
सीरीज का नाम
इस सीरीज का नाम ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ है। इस सीरीज में नवीन चंद्र ने इंस्पेक्टर ऋषि का रोल प्ले किया है। उनके अलावा इस सीरीज में सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवरत्नम, कुमारावेल और मीषा घोषाल समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।
कुछ ऐसी है सीरीज की कहानी
सीरीज में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे गांव की कहानी दिखाई गई है। हैरानी वाली बात ये है कि आए दिन जंगलों में गांव के लोगों के सामने किसी न किसी शख्स की हत्या होती है। पुलिस जब उनसे पूछताछ करती है तो वो बस एक ही नाम लेते हैं- वनराची। वे कहते हैं कि ये सब वनराची कर रही है। वे पुलिस को बताते हैं कि वनराची जंगल की रानी थी पर अब वो भूत बनकर जंगल की रक्षा कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved