
सीहोर। भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की भागवत कथा (Bhagwat Katha) श्रवण करने और एक झलक देखने लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। पंडित मिश्रा की कथा का उनके अनुयायी और भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। 30 मई से 5 जून तक महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) में होने वाली शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) अब सीहोर (Sehore) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) पर होगी।
इसके संबंध में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने वीडियो संदेश में जानकारी देते हुए कहा कि लातूर, महाराष्ट्र में इस समय अत्यधिक वर्षा होने, आंधी तूफान होने के कारणवश, कथा स्थल और पार्किंग स्थल पर पानी अधिक है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्री विठलेश सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा अब श्री कुबेरेश्वर धाम सीहोर में की जा रही है। हस्तिनापुर श्री शिवपुत्री शिवमहापुराण कथा भव्य का आयोजन 30 मई से 5 जून तक कुबेरेश्वर धाम सीहोर पर होगा।
लातूर, महाराष्ट्र के शिव भक्त शिवमहापुराण कथा के पूर्व प्राकृतिक आपदा आने से दुखी हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो संदेश में कहा कि महाराष्ट्र के शिव पुराण भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है। लातूर महाराष्ट्र के भक्त शिवमहापुराण कथा में सीधे नहीं जुड़ सकेंगे, लेकिन यजमान परिवार की मंशानुरूप शिवमहापुराण कथा को कुबेरेश्वर धाम पर किया जा रहा है। शिव भक्त इस कथा को ऑनलाइन श्रवण कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved