img-fluid

बढ़ती जा रही जंतर-मंतर पर पहलवानों की ‘ताकत’, समर्थन में आईं खाप पंचायतें, बड़े आंदोलन की हो रही तैयारी

April 25, 2023

नई द‍िल्‍ली: भारत के दिग्गज पहलवान जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी जनवरी माह में कड़ाके की ठंड में पहलवान (Wrestlers Protest) जंतर-मंतर पर धरना देकर अपना व‍िरोध जता चुके हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी लगातार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं और उनके ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

लेक‍िन इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इसके चलते पहलवान एक फ‍िर धरना दे रहे हैं ज‍िसको अब खापों का भी समर्थन म‍िलने लगा है. पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को पूनिया खाप समेत करीब 5 से 6 खाप पंचायतों का समर्थन मिला है. जानकारी के मुताब‍िक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को पूनिया खाप समेत करीब 5 से 6 खाप पंचायतों का समर्थन मिला है. साथ ही भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन का भी समर्थन म‍िला है. यह सभी संगठन आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं.


हालांक‍ि इस पूरे मामले के पहली बार उठने के बाद ही जांच समिति का गठन कर दिया गया था. जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली, लेकिन उस बारे में धरना दे रहे पहलवानों को जानकारी नहीं दी गई है. इसको लेकर पहलवान काफी न‍िराश और नाराज भी हैं. इस वजह से वह फ‍िर जंतर मंतर पर बैठकर अपना वि‍रोध जता रहे हैं. पहलवानों की तरफ से इस मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस के ख‍िलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

उधर, द‍िल्‍ली पुल‍िस ने भी केंद्रीय खेल मंत्रालय से इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई पर र‍िपोर्ट से अवगत कराने को कहा है ज‍िससे क‍ि वह लगे आरोपों पर आगे की कार्रवाई सुन‍िश्‍च‍ित कर सके. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मामला और ज्‍यादा गंभीर होता नजर आ रहा है. पहलवान अपनी मांगों पर अड़े हैं और जंतर-मंतर से टस से मस होने को तैयार नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट में दायर याच‍िका के बाद द‍िल्‍ली पुल‍िस से भी इस मामले में र‍िपोर्ट तलब की गई है.

Share:

  • PFI का पक्ष लेने वाली पार्टी कांग्रेस, परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं किया, अमित शाह का बड़ा हमला

    Tue Apr 25 , 2023
    बागलाकोट: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी का ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलाकोट में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को पीएफआई का पक्ष लेने वाली पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved