img-fluid

आएगा फरवरी महीने का सबसे तगड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, इन राज्यों में होगी बारिश

February 17, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में तापमान (Temperature) बढ़ने-घटने का दौर फिलहाल जारी रहने वाला है. इस हफ्ते बुधवार को बारिश (rain) की भविष्यवाणी (Prediction) भी है. एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance) उत्तरी और पश्चिमोत्तर भारत में सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से हिमालय के ऊपरी हिस्सों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दरअसल फरवरी महीने का सबसे मजबूत सिस्टम इस वक्त अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है. जो पूर्व की तरफ आगे बढ़ रहा है और सोमवार यानी 17 फरवरी से हिमालय और राजस्थान के इलाकों में बर्फबारी और बारिश करेगा. पश्चिमी राजस्थान में यह वेदर सिस्टम 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक सक्रिय रहेगा.


19 फरवरी से अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे इलाकों में इसके एक्टिव रहने का अनुमान है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में यह सबसे ज्यादा 19 फरवरी यानी बुधवार को सक्रिय रहेगी, जिस दिन पूरे इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है.

तापमान पर बारिश का असर
पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ दिन के तापमान में गिरावट होगी तो रात का तापमान बढ़ने का अनुमान है. इस समय दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत और वेस्टर्न महाराष्ट्र में कई जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. उत्तरी भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिर्फ दिल्ली और आसपास के क्षेत्र पर ही बारिश नहीं करवाएगा बल्कि आगे बढ़कर गंगा के साथ वाले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी इसका असर देखने को मिलेगा.

Share:

  • असम में पाकिस्तानी अधिकारी पर दर्ज होगा केस, कांग्रेस सांसद गोगोई की विदेशी पत्नी पर ISI से लिंक का आरोप?

    Mon Feb 17 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Congress MP Gaurav Gogoi) की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न (Wife Elizabeth Colburn) से जुड़ा विवाद गहराता ही जा रहा है। बीजेपी (BJP) और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने उनपर आईएसआई (ISI) से लिंक होने का आरोप लगाया था। हालांकि रविवार को सरमा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved