
ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) से किडनैप (Kidnap) हुआ 6 साल का बच्चा शिवाय (Shivay) मिल गया है। पुलिस (Police) ने गुरुवार रात में उसे मुरैना (Morena) के माता बसैया (Mata Basaiya) इलाके से बरामद किया है। बाइक सवार बदमाश शिवाय को बंशीपुरा गांव में एक ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुरैना-धौलपुर के बीच माता बसैया इलाके में पहुंची। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया है। बच्चे की उसके मां-पिता से वीडियो कॉल पर बात भी कराई है। बच्चे को लेने उसके परिजन मुरैना के माता बसैया के लिए रवाना हो गए हैं। शिवाय के पिता राहुल गुप्ता ने बताया है कि बच्चे से उनकी बातचीत हो गई है। वह सकुशल है। उन्होंने पुलिस को तत्काल एक्शन पर धन्यवाद दिया और पुलिस की सराहना की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved