img-fluid

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के परिसीमन की पुष्टि की सर्वोच्च न्यायालय ने

February 13, 2023


नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों (Assembly and Parliamentary Constituencies) के परिसीमन (Delimitation)की पुष्टि की (Confirmed) ।


न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ और न्यायमूर्ति ए.एस. ओका ने स्पष्ट किया कि परिसीमन पर निर्णय उन मामलों के एक अलग बैच को प्रभावित नहीं करेगा, जहां शीर्ष अदालत की संविधान पीठ के समक्ष अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती दी जा रही है।

शीर्ष अदालत ने श्रीनगर निवासी हाजी अब्दुल गनी खान और डॉ. मोहम्मद अयूब मट्टू द्वारा दायर एक याचिका पर फैसला सुनाया। इसमें यूटी में सीटों की संख्या 107 से बढ़ाकर 114 करने को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया था कि यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 81, 82, 170, 330 और 332 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 63 के विरुद्ध है।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करते हुए, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा क्षेत्रों को फिर से परिभाषित करने के लिए परिसीमन आयोग नियुक्त किया गया था। आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्रों की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Share:

  • पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Mon Feb 13 , 2023
    बेंगलुरू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बेंगलुरू में (In Bangalore) येलहंका के वायु सेना स्टेशन पर (At Yelahanka Air Force Station) पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 (Five-Days Aero India 2023) के 14वें संस्करण (14th Edition) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में ‘इंडिया पेवेलियन’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved