img-fluid

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह ग्रांड होगा। समिति घोषित की गई

December 01, 2020

Former vice president and Democratic presidential candidate Joe Biden speaks about the unrest across the country from Philadelphia City Hall on June 2, 2020, in Philadelphia, Pennsylvania, contrasting his leadership style with that of US President Donald Trump, and calling George Floyd’s death “a wake-up call for our nation.” (Photo by JIM WATSON / AFP) (Photo by JIM WATSON/AFP via Getty Images)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। इसकी देखरेख करने के लिए समित घोषित की गई है। बाइडन और नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उद्धाटन समिति घोषित कर दी है, जो शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित इंतजामों को देखेगी। बाइडन ने अपनी राष्ट्रपति उद्घाटन समिति के सीईओ के तौर पर डेलावेयर राज्य विश्वविद्यालय के अध्यक्ष टॉनी एलेन को नामित किया है और उनके प्रचार के मुख्य संचालन अधिकारी माजू वर्गिज समूह के कार्यकारी निदेशक होंगे। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इन कार्यक्रमों का प्रारूप अभी तय नहीं है।

उद्घाटन समिति ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह उत्सव में सभी अमेरिकियों को शामिल करते हुए इस तरह से काम करेगी कि कोविड-19 का प्रसार नहीं हो और उसकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के दाहिने पैर में मामूली फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें चलने के लिए अब कई हफ्तों तक ‘वॉकिंग बूट’ की जरूरत पड़ेगी। उनके चिकित्सक ने यह जानकारी दी है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार शाम को ट्वीट कर बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। शनिवार को अपने पालतू कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेलते वक्त बाइडन का पैर फिसलने से उनका टखना मुड़ गया था। बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने रविवार को कहा कि शुरुआती एक्स-रे में किसी तरह का फ्रैक्चर पता नहीं चला है, लेकिन क्लिनिकल जांच से लगता है कि इसे और गहराई से देखने की जरूरत है। जीडब्ल्यू मेडिकल फैकल्टी एसोसिएट्स में निदेशक कोन्नोर ने बाइडन की जांच के परिणामों को देखने के बाद बताया कि सीटी स्कैन से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के पैर में मामूली फ्रैक्चर का पता चला। अगले कई हफ्तों तक उन्हें चलने के लिए वॉकिंग बूट की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि बाइडन अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। 78 वर्षीय बाइडन इस पद पर आसीन होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे। 

Share:

  • स्कॉटलैंड यार्ड ने श्रीलंका में लिट्टे के खिलाफ 1980 की लड़ाई में भाड़े के ब्रिटिश सैनिकों की भूमिका की जांच शुरू

    Tue Dec 1 , 2020
    स्कॉटलैंड यार्ड की युद्ध अपराध टीम ने श्रीलंका में 1980 के दशक में लिट्टे के खिलाफ लड़ाई में भाड़े के ब्रिटिश सैनिकों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है मेट्रोपॉलिटन पुलिस की युद्ध अपराध टीम इसकी आतंकवाद रोधी कमान का हिस्सा है। पुलिस ने कहा कि उसे कथित युद्ध अपराध के संबंध में मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved