img-fluid

जीतू पटवारी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, इमरती देवी के लिए किया था अभद्र शब्दों का प्रयोग

May 04, 2024

भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच इमरती देवी (Imarti Devi) पर दिए गए अभद्र बयान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक तरफ महिला विरोधी बयानबाजी को लेकर भाजपा (BJP) नेता पटवारी और कांग्रेस (Congress) पर हमलावर हैं। वहीं, दूसरे तरफ पटवारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ग्वालियर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है। अगर, मामला सही पाया जाता है तो जीतू पटवारी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का 16 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें मीडिया द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए सवाल पर जीतू पटवारी हंसते हुए विवादित बात कह रहे थे।

विवाद बढ़ने और वीडियो वायरल होने के बाद जीतू पटवारी ने अपने बयान पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था- गुरुवार को मैं ग्वालियर में था। वहां एक ऑडियो को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, मेरी भावना केवल सवाल को टालने की थी। उस संदर्भ में मैंने जो वक्तव्य दिया उसको तोड़-मरोड़कर गलत प्रस्तुत कर दिया गया। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं, और बड़ी बहन मां जैसी होती है। मेरे बयान से किसी की भी भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं।

Share:

  • T20 World Cup: रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं करने पर आया इस पूर्व कप्तान का बयान, बताया कारण

    Sat May 4 , 2024
    कोलकाता। फिनिशर के तौर पर उभर रहे रिंकू सिंह को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। चयनकर्ताओं के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई, लेकिन हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved