
उज्जैन। कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए कल जिले में बूस्टर डोज के लिए महाअभियान चलाया गया था। इसमें 54 हजार से अधिक 18 प्लस आयु के नागरिकों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। शाम तक अभियान में 44 हजार से ज्यादा नागरिकों ने इसका फायदा उठाया और टारगेट का 82 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया कि चौथी लहर में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। इसका दायरा कम करने तथा कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए कल महाअभियान चलाया गया था। इसके लिए जिले में 476 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किए गए थे और उज्जैन शहरी क्षेत्र में 54 सेंटरों की व्यवस्था की गई थी। शहर सहित जिले में कल सुबह से देर शाम तक 54002 लक्ष्य के मुकाबले 44499 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved