उज्जैन।सतना निवासी इंजीनियर की उज्जैन (Satna resident engineer’s Ujjain) में हुई हत्या के तीन आरोपितों में एक के पिता जोकि शिक्षक (Teacher) हैं, को भी साक्ष्य छिपाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार सतना निवासी इंजीनियर पंकज कन्नोजिया की चार दिन पूर्व जीरो पाइंट ओव्हर ब्रीज के समीप तीन बदमाशों ने चाकूु से गोदकर हत्या कर दी थी। तीनों बदमाश हिमांशु,पियूष एवं शेरा पुलिस हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस ने इनके रक्तरंजीत कपड़े,हथियार भी जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपित शेरा के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है,जोकि शिक्षक है। उस पर आरोप है कि उसने तीनों हत्यारों को पनाह दी, हत्या में उपयोग में लाए गए हथियार छिपाए तथा पुलिस को सूचना नहीं दी। इधर, आरोपितों ने एक बार फिर पुलिस को कहा है कि वह उक्त युवक पंजक को नहीं जानते थे। उन्होने नशे में यह काम किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved