
30 से ज्यादा कब्जे हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस का अमला मौके पर तैनात था
इंदौर। आज सुबह मार्डन चौराहा सांवेर रोड (Modern Chauraha Sanwer Road) पर नाले किनारे कई फैक्ट्रियों (Factory) के कब्जे हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया था, लेकिन उपायुक्त के् नहीं पहुंचने पर कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी।
नगर निगम ने सांवेर रोड मार्डन फैक्ट्री (Modern Chauraha Sanwer Road) से लेकर मौनी बाबा आश्रम तक कई फैक्ट्रियों को नोटिस दिए थे, उन्हें कब्जे हटा देने को कहा था, लेकिन आज ही नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गई । निगम की रिमूव्हल अमला पुलिस बल के साथ तैनात रहा, लेकिन उपायुक्त लता अग्रवाल का इंतजार होता रहा। अधिकारियों के मुताबिक 30 से ज्यादा फैक्ट्रियों के कब्जे नाले तक है, जिन्हे हटाया जाना है। कई फैक्ट्री मालिकों ने निगम अफसरों से समय मांगा, लेकिन निगम ने समय देने से इन्कार कर दिया। मौके पर पुलिस बल, निगम का अमला आला अधिकारियों का इंतजार करता रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved