
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हर दिन मौसम बदल (weather change) रहा है। कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी का रिकार्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे मेें भोपाल, ग्वालियर, सागर, गुना, अशोकनगर और दमोह में जहां बारिश के समाचार मिले तो वहीं खजुराहो में कल तापमान 45.4 डिग्री तक जा पहुंचा और यह देश के 5 गर्म शहरों में शामिल हो गया। नौगांव 45 और ग्वालियर में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
खरगोन में आंधी, बारिश का कहर, कई घर ध्वस्त
खरगोन में कल अचानक आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के अधिकांश इलाकों में 40 से 50 किमी रफ्तार से चली हवा के कारण कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। वहीं बिजली के खंभे उखडऩे से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved