img-fluid

KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर की तीनों वीरांगनाओं ने दिखाया दम , जीते 25 लाख रुपये, जानें क्या था वो सवाल?

August 16, 2025

ई दिल्‍ली । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)होस्टेड फेमस क्विज रियलिटी शो(famous quiz reality show) ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का धमाकेदार आगाज(blazing start) हो चुका है। ये शो 11 अगस्त को शुरू हुआ है। सीजन 17 के शुरू होने का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का खास अंदाज चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में 15 अगस्त का एपिसोड बेहद खास रहा। इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली बतौर गेस्ट बनकर पहुंची। इस शो से तीनों वीरांगनाओं ने 25 लाख रुपये की मोटी धनराशि अपने नाम की। आइए जानते हैं क्या था वो सवाल?


खास था केबीसी का इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड

इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं। इस दौरान तीनों ने अपने शौर्य की कहानियां सुनाई। साथ-साथ बिग बी के पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी काफी शानदार तरीके से दिए और 25 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की। तीनों 50 लाख के सवाल तक पहुंची, लेकिन तक तक हूटर बज गया और अमिताभ बच्चन को खेल बंद करना पड़ा।

25 लाख के लिए पूछा गया था ये सवाल

कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली को पूछा गया आखिरी यानी 25 लाख रुपये का सवाल बड़ा ही दिलचस्प था। इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्हें ऑडियंस की मदद लेनी पड़ीं।

प्रश्न: इंग्लैंड के लेस्टर में ‘आर्च ऑफ रिमेंबरेंस’ को उसी व्यक्ति ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इन में से किस भारतीय स्मारक को डिजाइन किया था?

ऑप्शन्स

A) विक्टोरिया मेमोरियल

B) गेटवे ऑफ इंडिया

C) फोर्ट सेंट जॉर्ज

D) इंडिया गेट

तीनों इस जवाब को लेकर कन्फ्यूज थे और इसलिए उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और उनकी मदद से उन्होंने सही जवाब दिया। इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन D ‘इंडिया गेट’ था। बता दें कि शो में जीते हुए 25 लाख अपनी संस्थाओं से जुड़े वेलफेयर फंड में डोनेट करने वाले हैं।

Share:

  • FASTag Annual Pass को पहले दिन मिला तगड़ा रिस्पांस! एक दिन में बुक हो गए 1.4 लाख सालाना पास

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्ली. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर FASTag Annual Pass को आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है. ये सालाना पास देश भर के चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर लगभग 1,150 टोल प्लाजाओं पर लागू होगा. ‘फास्टैग सालाना पास’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved