
इंदौर। नगर निगम के विजयनगर झोनल कार्यालय पर कल जब कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था, तब एक मौका ऐसा आया, जब विजयनगर के थाना प्रभारी ने निगम के झोनल अधिकारी को चेतावनी दे डाली। इस चेतावनी का पर्याप्त असर हुआ और जो मामला बिगड़ रहा था, वह संभल गया।
विजयनगर के झोनल कार्यालय पर जब कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए इक_ा होने लगे, तब तक सब कुछ सामान्य था। नगर निगम के विजयनगर झोनल कार्यालय के झोनल अधिकारी प्रकाश नागर अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। जब उन्होंने देखा कि कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के नागरिकों की संख्या बढऩे लगी है तो वह धीरे से कार्यालय से रवाना हो गए। जब संख्या सम्मानजनक स्थिति में पहुंच गई तो कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों की बात सुनने के लिए और जवाब देने के लिए वहां पर कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था।
ऐसी स्थिति में कांग्रेस नेताओं ने झोनल अधिकारी को फोन लगाया, लेकिन वह फोन उठाने के लिए तैयार नहीं थे। इस स्थिति में कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि यदि अधिकारी मौके पर नहीं आते हैं तो हम विजयनगर चौराहे पर चक्काजाम कर देंगे। इस स्थिति को देखकर मौके पर मौजूद विजयनगर के थाना प्रभारी सक्रिय हुए। उन्होंने तत्काल निगम के झोनल अधिकारी को फोन लगाया और मौके पर आने के लिए कहा। यह सुनकर झोनल अधिकारी बहानेबाजी करने लगे। वे किसी भी तरह मौके पर आने से बचना चाहते थे। इस स्थिति को समझकर और मौके पर हालत बिगडऩे की आशंका को ध्यान में रखते हुए टीआई ने तत्काल झोनल अधिकारी को चेतावनी दी कि आप 5 मिनट में अपने कार्यालय पर आ जाएं। यदि आप नहीं आते हैं और चौराहा जाम होता है तो फिर मैं आपको देखूंगा। इस चेतावनी का त्वरित असर हुआ और जोनल अधिकारी कार्यालय पर हाजिर हो गए।
15 दिन में समस्या हल करने का वादा
इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने एक माइक झोनल अधिकारी को दे दिया और एक माइक क्षेत्र की जनता को दे दिया। जनता अपनी समस्या उठा रही थी और झोनल अधिकारी उसका जवाब दे रहे थे। इस दौरान लोगों ने सडक़ की बुरी हालत, क्षेत्र में अतिक्रमण, पानी, ड्रेनेज की समस्या और नल से गंदा पानी आने की समस्या प्रमुखता के साथ सामने रखी। झोनल अधिकारी ने नागरिकों से 15 दिन का वक्त मांगा और इन समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved