
डेस्क: शीत ऋतु के आगमन के साथ ही रामलला (Ram Lala) के दर्शन समय (Darshan Timings) में भी बदलाव हो गया है. अब दर्शन की समय में आधे घंटे की कमी की गई है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Temple) में आज से श्रद्धालुओं को सुबह 7:00 से ही रामलला के दर्शन होंगे और रात 9:00 बजे तक जारी रहेंगे. इसके साथ ही रामलला की आरती के समय में भी बदलाव हुआ है. दोपहर में आरती और भोग के लिए एक घंटे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे.
ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शन की नई समय सारिणी भी जारी की गई है. रामलला की मंगला आरती जो अब तक सुबह 4 बजे होती थी. अब वह 4:30 बजे होगी. इसके साथ ही रामलला की श्रृंगार आरती सुबह 6 बजे के बजाय अब 6:30 बजे होगी. अभी तक सुबह 6:30 बजे से दर्शन शुरू होते थे, लेकिन अब सुबह 7 बजे से दर्शन शुरू होंगे. इसके बाद दोपहर 12:00 बजे भोग आरती शुरू होगी.
इसके बाद 12:30 बजे डी-वन से श्रद्धालुओं एंट्री बंद कर दी जाएगी. दोपहर 12:30 से 01 बजे तक पट बंद रहेगा. दोपहर 01:00 बजे से फिर से दर्शन शुरू होंगे और रात 09:00 बजे डी-वन से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.. रात 9:15 बजे दर्शन समाप्त होंगे. फिर रात 9:30 बजे शयन आरती के बाद कपाट बंद हो जाएंगे. डी-वन एक वह मुख्य प्रवेश मार्ग है, जिससे आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं. D-1 को जन्मभूमि पथ कहा जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved