img-fluid

रामलला के दर्शन का समय घट गया, एक घंटे बंद रहेगा मंदिर का कपाट

October 23, 2025

डेस्क: शीत ऋतु के आगमन के साथ ही रामलला (Ram Lala) के दर्शन समय (Darshan Timings) में भी बदलाव हो गया है. अब दर्शन की समय में आधे घंटे की कमी की गई है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Temple) में आज से श्रद्धालुओं को सुबह 7:00 से ही रामलला के दर्शन होंगे और रात 9:00 बजे तक जारी रहेंगे. इसके साथ ही रामलला की आरती के समय में भी बदलाव हुआ है. दोपहर में आरती और भोग के लिए एक घंटे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे.


ट्रस्ट की ओर से रामलला के दर्शन की नई समय सारिणी भी जारी की गई है. रामलला की मंगला आरती जो अब तक सुबह 4 बजे होती थी. अब वह 4:30 बजे होगी. इसके साथ ही रामलला की श्रृंगार आरती सुबह 6 बजे के बजाय अब 6:30 बजे होगी. अभी तक सुबह 6:30 बजे से दर्शन शुरू होते थे, लेकिन अब सुबह 7 बजे से दर्शन शुरू होंगे. इसके बाद दोपहर 12:00 बजे भोग आरती शुरू होगी.

इसके बाद 12:30 बजे डी-वन से श्रद्धालुओं एंट्री बंद कर दी जाएगी. दोपहर 12:30 से 01 बजे तक पट बंद रहेगा. दोपहर 01:00 बजे से फिर से दर्शन शुरू होंगे और रात 09:00 बजे डी-वन से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.. रात 9:15 बजे दर्शन समाप्त होंगे. फिर रात 9:30 बजे शयन आरती के बाद कपाट बंद हो जाएंगे. डी-वन एक वह मुख्य प्रवेश मार्ग है, जिससे आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं. D-1 को जन्मभूमि पथ कहा जाता है.

Share:

  • चीन के नए स्टील्थ ड्रोन ने उड़ाए अमेरिका के होश, GJ-X ने भरी पहली उड़ान, कहीं ये अगली पीढ़ी का बॉम्बर तो नहीं?

    Thu Oct 23 , 2025
    बीजिंग । युद्ध (war) की दुनिया में लड़ाकू विमानों (fighter planes) का कोई तोड़ नहीं रहता। अमेरिका (America) ने इसी तरह बी-2 बॉम्बर स्टील्थ विमान (B-2 Bomber stealth aircraft) बनाया है, जोकि दुश्मनों को परास्त करने की क्षमता रखता है। इस बीच, चीन (China) के नए स्टील्थ फ्लाइंग विंग ड्रोन, जिसे संभवत: अगली पीढ़ी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved