
जबलपुर। अश्विन माह की शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार आज शुक्रवार को देशभर में ये पर्व मनाया जा रहा है। जबलपुर पुलिस लाईन में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शस्त्रों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। दौरान एएसपी व सीएसपी स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं क्षत्रिय सभा द्धारा भी नगर निगम के सामने शस्त्र पूजन किया गया।
ज्योतिषाचार्यो के अनुसार दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के असुर का वध कर देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से मुक्त कराया था. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन समय से इस दिन सनातन धर्म में शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। इस दिन लोग शस्त्र पूजन के साथ ही वाहन पूजन भी करतें हैं। वहीं आज के दिन से किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना भी शुभ माना जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस लाईन में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शस्त्रों का पूजन अर्चन किया। इस दौरान एएसपी रोहित काशवानी, एएसपी संजय अग्रवाल, गोपाल खाण्डेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved