
इंदौर। इंदौर (Indore) में ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने वालों पर यातायात पुलिस (Police) का सख्त एक्शन (Strict Action) देखने को मिला है। सड़कों पर बढ़ती लापरवाही को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 से ज़्यादा लोगों पर चालान काटे गए हैं।
दरअसल, इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर खास नजर रखी गई। वही इस अभियान में 591 ऐसे वाहन चालक पकड़े गए जो बिना हेलमेट सड़क पर फर्राटा भरते नजर आए। वहीं, शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले नो-पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 112 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। वही पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। वही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनना सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि ज़िंदगी बचाने के लिए ज़रूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved