
डेस्क। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Expressway) पर ट्रैफिक वार्डन (Traffic Warden) के द्वारा चालान (Challan) करने का डर बताकर जबरन पैसों (Extorting Money) की वसूली के बाद इस घटना के पीड़ितों ने ट्रैफिक वार्डन की जमकर पिटाई की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब इस मामले में सीनियर पुलिस अधिकारी विवेक पाटील ने कहा है कि मामले की जांच करते हुए दोषी पुलिसकर्मी और ट्रैफिक वार्डन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित उर्से टोल प्लाजा का है। पुणे से मुंबई जाने वाले यात्रियों की गाड़ियां रोक कर सफेद शर्ट और ब्लू रंग की पेंट पहने हुए एक ट्रैफिक वार्डन इन लोगों को रोककर गाड़ियों पर चालान करने का डर बताकर जबरन पैसे वसूल रहा था। इस ट्रैफिक वार्डन के साथ देहू रोड ट्रैफिक विभाग का एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था। इस दौरान अपनी गाड़ी पर होने वाले चालान की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोगों ने इस ट्रैफिक वार्डन को पैसे भी दिए थे। लेकिन जब जबरन वसूली करने वाले इस ट्रैफिक वार्डन की हरकत से यात्री परेशान हुए तब उन्होंने उस वार्डन की जमकर पिटाई की।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में वह यह बात साफ-साफ बता रहा है कि उसके साथ मौजूद पुलिस कर्मी ने ही इस तरह से यात्रियों से पैसे वसूली के लिए कहा था। तो दूसरी तरफ इस घटना से अनजान होकर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी इन यात्रियों को यह बताते हुए नजर आ रहा है कि इस ट्रैफिक वार्डन को वह जानता ही नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved