
उज्जैन। कल मित्रता दिवस पर दोस्त से मिलने गया युवक रात में जब जीरो पॉइंट ब्रिज से गुजर रहा था, इसी दौरान सीमेंट से भरे ट्राले ने उसके अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ गई और ट्राला चालक को हिरासत में ले लिया था। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए थे। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना कल देर रात साढ़े 12 बजे की है। सेठीनगर के समीप अग्रसेन नगर निवासी कमल पिता केदारसिंह सिकरवार उम्र 46 साल कल रात आगर रोड स्थित 5 नंबर नाके पर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गया था। जहाँ से देर रात वह बाईक से अपने घर जा रहा था। जब वह जीरो पॉइंट ब्रिज से गुजर रहा था। इस दौरान वह ट्राले से आगे जाने के चक्कर में उसकी चपेट में आ गया और पहीये के नीचे कुचल जाने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और ट्राला चालक भाग नहीं पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और भीड़ में जाकर देखा तो एक पुलिसकर्मी ने उसे पहचान लिया। मृतक के मोबाईल पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर आ गई और शव को कब्जे में ले लिया। इधर पुलिस ने ट्राला जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। यहाँ उसके दोस्तों ने बताया कि कल फ्रेंडशिप डे पर उसने सभी दोस्तों को सोशल मीडिया पर विश किया था और रात में वह दोस्त से मिलने गया था। मृतक फ्रीगंज क्षेत्र में साँची पॉर्लर चलाता था और उसके तीन बच्चे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved