img-fluid

‘भाभी जी घर पर है’ छोड़ने का सच, शुभांगी अत्रे ने बताई अंगूरी भाभी छोड़ने की वजह, बेटी की सलाह ने बदल दी जिंदगी

December 26, 2025

नई दिल्ली। शुभांगी अत्रे(Shubhangi Atre) ने हिट टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (‘Bhabhi Ji Ghar Par Hain’)में 10 साल तक अंगूरी भाभी(Angoori Bhabhi) का रोल निभाया और फिर सीजन 1 के खत्म होने के बाद शो छोड़ दिया। वहीं अब उन्होंने इसका कारण बताया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने ये फैसला 1.5 साल पहले ही ले लिया था, हालांकि कदम नहीं उठा पा रही थीं। एक्ट्रेस ने और क्या शेयर किया, यह जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

 

क्या बोलीं शुभांगी अत्रे?

विकी लालवानी(Vicky Lalwani) को दिए इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने कहा, शो करते वक्त मैं हमेशा एक ही बात सोचती थी, ‘ठीक है, अब आगे क्या? लेकिन कभी कोई कदम नहीं उठाया। जब मेरी बेटी आशी, जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी सबसे बड़ी आलोचक भी है, उसने कहा- मम्मा, अब आपको कुछ और करना चाहिए जैसे कॉप या कुछ ऐसा? कुछ अलग करो’ तब मुझे फील हुआ कि अब समय आ गया है।


‘ग्रो नहीं कर रही थी’

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की बातों ने ही उन्हें फैसला लेने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि वह ‘भाभी जी घर पर हैं’ (‘Bhabhi Ji Ghar Par Hain’) में काम करते हुए ग्रो नहीं कर पा रही थीं। वह बोलीं, “मैं एक एक्टर के तौर पर ग्रो नहीं कर रही थी, मैं कमा रही थी, मुझे प्यार मिल रहा था, लेकिन मेरे अंदर जो एक आर्टिस्ट वाली भूख है, कलाकार के अंदर जो एक चीज रहती है कि मुझे और कुछ करना है वो शांत नहीं हो रही थी।”

अब कौन प्ले करेगा अंगूरी भाभी का रोल?

शुभांगी(Shubhangi) के शो छोड़ने के बाद अब शिल्पा शिंदे ने शो में वापसी की है। बता दें, जब शो शुरू हुआ था तब शिल्पा ही अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही थीं, लेकिन मेकर्स से अनबन के कारण एक साल बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था जिसके बाद शुभांगी की एंट्री हुई थी।

Share:

  • राजस्थान: अनपढ़ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

    Fri Dec 26 , 2025
    राजस्थान में पार्षद-सरपंच के चुनाव लडऩे पर 10वीं पास का प्रस्ताव जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में अब अनपढ़ों (Illiterate) के चुनाव (elections) लडऩे पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत सरपंच (Sarpanch) के लिए कम से कम 10वीं पास और पार्षद पद के लिए 10वीं या 12वीं पास की शर्त रखे जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved